रेलवे से जुड़ा शेयर 1 दिन में 2 फीसदी चढ़ा, मिला है करोड़ों का ऑर्डर, अभी 100 रुपये से भी कम कर सकते हैं खरीदारी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

रेलवे से कंपनी को कुल 37 करोड़ 2 ऑर्डर मिले हैं.
इस ऑर्डर को अगले साल के अंत तक पूरा करना है.
कंपनी के शेयरों की मौजूदा वैल्यू 97.97 रुपये है.

नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट से तगड़ी कमाई के लिए सही शेयर की तलाश कर रहे निवेशक रेलवे का काम करने वाली कंपनी Oriental Rail Infrastructure के शेयर काम के साबित हो सकते हैं. इस शेयर ने शुक्रवार को 2 फीसदी का उछाल देखा था. सोमवार को भी यही स्थिति देखने को मिल रही है. कंपनी का मार्केट 518 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. खबर लिखे जाने तक इस शेयर में 2 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है.

कंपनी को भारतीय रेलने से बड़ा ऑर्डर मिला है इसलिए इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. रेलवे कंपनी को सीट और बर्थ के 542 सेट बनाने का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर 37.64 करोड़ रुपये का है. इसमें LHB 3T कोच के लिए 446 सेट व LWSCN कोच के 96 सेट है. इनमें से पहला ऑर्डर 31 दिसंबर 2024 तक और दूसरा यानी 96 सेट वाला ऑर्डर 29 फरवरी 2024 तक पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- रेलवे से जुड़ा शेयर 1 दिन में 2 फीसदी चढ़ा, मिला है करोड़ों का ऑर्डर, अभी 100 रुपये से भी कम कर सकते हैं खरीदारी

कंपनी के शेयरों की स्थिति
इसके शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 127.50 रुपये है. अभी अपने हाई से यह शेयर करीब 30 रुपये पीछे चल रहा है. सोमवार को इस शेयर की कीमत 97.97 रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यु 1 रुपये है. इसका प्राइस टू अर्निंग रेश्यो (P/E Ratio) 105.55 रुपये है.

कंपनी की वित्तिय स्थिति
जून तिमाही में कंपनी को 93 करोड़ रेवेन्यू प्राप्त हुआ था. वहीं, इसका मुनाफा 5 करोड़ रुपये थे. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले से बस 1 करोड़ रुपये अधिक है. बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को 121 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था लेकिन कंपनी को 8 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था. कंपनी की नेटवर्थ बीते वर्ष की आखिरी तिमाही तक 108 करोड़ रुपये थी. इस कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी. प्रमोटर्स के पास इसे 57.85 फीसदी और खुदरा बाजार में 42.15 फीसदी शेयर है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Earn money, Indian railway, Share market, Stock market

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स