मथुरा. यूपी के मथुरा शहर कोतवाली इलाके के जन्मभूमि लिंक रोड पर स्थित एक होटल के अंदर कमरे में युवक युवती में विवाद हो गया. आपस में हुए विवाद के दौरान युवक ने पहले युवती पर चाकू से हमला किया उसके बाद खुद को गर्दन और हाथ पर चाकू मारकर घायल कर लिया. युवक युवती को घायल देख होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.
साथ में होटल पहुंचे थे युवक-युवती
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर को थाना मांट क्षेत्र के रहने वाले युवक-युवती एक साथ नेशनल हाईवे से श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ आने वाले रोड पर बने होटल नंद पहुंचे. यहां दोनों ने एक साथ चाय, नाश्ता किया फिर दोनों कमरे में चले गए.
कमरे में जाने से पहले हुआ विवाद
कमरे में जाने के दौरान युवक युवती का आपस में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. बताया गया कि युवक और युवती में झगड़ा बढ़ गया और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. झगड़ा और तेज आवाज को सुनकर जब होटल के कर्मचारी दोनों के पास पहुंचे तो दोनों कमरे में जाने लगे.
पहले किया युवती पर वार फिर खुद को किया युवक ने लहूलुहान
कमरे में पहुंचते ही युवक ने अपने साथ लाए चाकू से युवती पर हमला कर दिया. युवती ने बचने का प्रयास किया तो उसके चेहरे और हाथों पर गंभीर चोट आ गई. युवती को घायल देख युवक ने खुद की जान देने की कोशिश की और चाकू से अपनी गर्दन पर वार किया.
होटल कर्मचारियों ने दी पुलिस को सूचना
युवक द्वारा युवती पर हमला करने और युवक के खुद को घायल करने की सूचना होटल कर्मचारियों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. होटल पहुंची पुलिस तत्काल युवक-युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
गोवर्धन चौराहा पर स्थित निजी अस्पताल में किए गए इलाज के बाद युवक को राहत मिल गई, जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई. सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवती का इलाज चल रहा है. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है, इसकी जानकारी ली जा रही है. युवक-युवती प्रेमी-प्रेमिका हैं या कोई और इसका पता किया जा रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 11:10 IST