पटना. पटना में अपराधियों ने दिवाली के पहले कहर बरपाया है. शुक्रवार को लोग जब धनतेरस की खरीदारी कर रहे थे उसी वक्त एक प्रॉपर्टी डीलर की पटना में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मामला दानापुर इलाके का है. अपराधियों ने दिनदहाड़े रूपसपुर थाना क्षेत्र के चूल्हाई चक के पास बीच रोड पर कार सवार जमीन कारोबारी को घेर कर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
अपराधियों ने एक के बाद एक पांच गोलियां सीने में उतार कर आलोक शर्मा की हत्या कर दी और आराम से हथियार लहराते फरार हो गए. घायल अवस्था में जमीन कारोबारी को राजा बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां जमीन कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी. मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले आलोक शर्मा के रूप में हुई.
घटना के संबंध में रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय ने बताया कि एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से चार गोलियों के खोखे को बरामद किया है, साथ में अपराधियों के द्वारा घटना में उपयोग की गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जाता है की 4 की संख्या में अपराधी थे. आलोक शुक्रवार को तकरीबन 4:15 बजे घर से निकले थे तभी से अपराधी पीछा कर रहे थे और चुल्हाई चक के पास जैसे ही आलोक शर्मा की कार धीमी हुई की आगे से घेरकर अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. एक के बाद एक लगभग 10 राउंद गोलियां चलीं जिसमें से 5 गोली आलोक के सीने में लग गई. आनन-फानन में ड्राइवर ने आलोक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें की मृतक प्रॉपर्टी डीलर के साथी मंटू शर्मा की भी अपराधियों ने घर में घुसकर गोलियां मारते हुए हत्या कर दी थी जिसमे मंटू शर्मा और उसके पिता की मौत हो गई थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तालाश में सीसीटीवी खंगाल रही है. दिवाली से दो दिन पहले हुई इस हत्या की घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 09:39 IST