राजस्थान चुनाव: वोट देने की बात पर भिड़े भाई-भाई, एक ने चबा डाला दूसरे का कान, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
चूरू में चुनावी चर्चा में भिड़ पड़े भाई-भाई
पीड़ित का आरोप भाई ने घर में घुसकर की मारपीट

चूरू. राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए चुनावी सरगर्मियां चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं चुनावों में वोट देने की बात पर कलह और झगड़े शुरू हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू में सामने आया है. यहां दो भाई वोट देने की बात पर आपस में भिड़ पड़े. बाद में मामला इतना बढ़ा कि एक भाई ने दूसरे भाई का कान चबा डाला. इससे वह लहूलुहान हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

जानकारी के अनुसार हैरान कर देने वाला यह मामला चूरू जिले के अमरपुरा गांव का है. चूरू मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आए घायल जय सिंह (52) ने बताया कि वह अमरपुरा गांव का रहने वाला है. वोट देने की बात को लेकर उसका अपने भाई राकेश से विवाद हो गया था. उसका भाई राकेश चाहता था कि वह और उसका परिवार कांग्रेस पार्टी को वोट दे. इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था.

राजस्थान चुनाव: वोट देने की बात पर भिड़े भाई-भाई, एक ने चबा डाला दूसरे का कान, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

भाई ने घर में घुसकर मारा और कान काट लिया
विवाद इतना बढ़ गया उसका भाई राकेश रिश्तेदारों जगदीश, सुनील और देवकरण को साथ लेकर उसके घर आ गया. वहां उसने रंजिशवश घर में घुसकर मारपीट की और उसके कान को अपने दांत से चबा डाला. कान काटने से वह लहूलुहान हो गया. बाद में घायल जय सिंह को लेकर परिजन चूरू के जिला अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई.

गांव गुवाड़ से लेकर घर-घर तक चुनावी चर्चा छाई हुई है
उल्लेखनीय है कि सूबे में इन दिनों गांव गुवाड़ से लेकर घर-घर तक चुनावी चर्चा छाई हुई है. यह चर्चा कब बहस में तब्दील हो जाती है इसका अंदाजा ही नहीं लग रहा है. चुनाव की इस चर्चा में विभिन्न पार्टियों के समर्थकों के आपस में उलझने के कई मामले आए दिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. चुनाव में वोट और समर्थन को लेकर गांवों में झगड़े पहले के मुकाबले अब काफी बढ़ गए हैं. चुनाव प्रचार के चरम पर आने के बाद इनमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स