(अमित शर्मा) मुरैना. मुरैना में 14 नवंबर को जमकर बवाल मचा. यहां एक शख्स ने नामी कंपनी का हेयर कलर कहीं और से खरीदा फिर उसे वापस करने किसी दूसरी दुकान पर गया. यहां जब दुकानदार ने उससे कहा कि इस कंपनी का हेयर कलर वह बेचता ही नहीं तो शख्स ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसने तोड़फोड़ शुरू की तो उसके बाद उसके दूसरे साथियों ने भी सामान फेंकना शुरू कर दिया. उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट भी की. सभी आरोपी बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की सभा में शामिल होने आए थे.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि, 14 नवंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा मेला ग्राउंड में आयोजित की गई थी. वे बसपा के उम्मीदवार राकेश रुस्तम सिंह के समर्थन में वोट मांगने आई थीं. उनकी सभा के लिए भारी भीड़ जुटाई गई थी. इसी सभा में हिंगोना निवासी वारेलाल जाटव, वीरू जाटव अपने साथियों के साथ बोलोरो गाड़ी में आए थे.
#मुरैना–हियर कलर बदलने को लेकर हुआ विवाद,दुकानदार के साथ मारपीट, जमकर मचाया उत्पाद, की तोड़फोड़ और लूटपाट,बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश रुस्तम सिंह की सभा में भीड़ का हिस्सा बनने आए आधा दर्जन से अधिक लोगों की मारपीट,घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड, pic.twitter.com/4gnQRbsDmm
— Amit Sharma (Arele) (@amit_arele) November 15, 2023
पत्नी-बेटे को भी पीटा
वापसी में वे रामप्रकाश राठौर की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने रामप्रकाश से हेयर कलर बदलने की बात कही. लेकिन, रामप्रकाश ने कहा कि वे जिस कंपनी का हेयर कलर लेकर आए हैं वो उनकी दुकान पर बेचा ही नहीं जाता. इतनी ही बात को लेकर के वीरू और बारेलाल ने दुकानदार को दुकान के अंदर से खींच लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट का रामप्रकाश के बेटे और पत्नी ने विरोध किया तो उनके साथ भी अन्य समर्थकों ने मारपीट कर दी. आरोपी दुकान से तोड़फोड़ करके सामान को गाड़ी में भरकर ले गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद दुकानदार ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है. इस पर पुलिस ने दो नाम दर्ज सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
.
Tags: Morena news, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 11:57 IST