देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ज्वेलरी शोरूम में पिछले हफ्ते हुई करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस फिलहाल कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. अलबत्ता पटना की जेल में बंद एक अपराधी पर नजरें रखी जा रही हैं और उसको रिमांड पर लेने की कोशिशें चल रही हैं. दरअसल पिछले हफ्ते 9 नवंबर को जब उत्तराखंड अपने गठन की 23वीं वर्षगांठ मना रहा था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में थीं, ठीक उसी दिन देहरादून के सबसे बिजी राजपुर रोड के एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती पड़ गई.
करीब 14 करोड़ की डकैती का अनुमान लगाया जा रहा है. इस हाई प्रोफाइल डकैती के मामले में पुलिस के हाथ चोरी की बाइक, कार लगी है जिनको चोरी का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि चेकिंग के चलते डकैत गाड़ियां छोड़कर भाग गये थे. इसके साथ ही पटना जेल में बंद एक बदमाश सुबोध का भी संदिग्ध लिंक मिला है. पुलिस सुबोध की रिमांड लेने की कोशिश में है. आरोप है कि देहरादून की तरह पांच दूसरे राज्यों में भी डकैती हुई है और इन डकैतियों का सरगना सुबोध हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार सुबोध का चार सौ से ज्यादा बदमाशों का नेटवर्क है लेकिन सारे लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं रहते. यही वजह है कि पुलिस अभी तक इनके पास नहीं पहुंच पाई है. देहरादून पुलिस के अलावा घटना की छानबीन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भी लगी हुई है. 12 राज्यों में पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान पर फोकस हैं जहां देहरादून की तरह डकैती की घटना हो चुकी है. साथ ही जानकारी मिली है कि डकैत देहरादून में बीते एक महीने से सेलाकुई इलाके में रह रहे थे. जहां से डकैती के लिए प्लान तैयार किया गया था.
.
Tags: Bihar News, Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 09:56 IST