Triple Murder in Jaipur: मुखिया ने सिर में हथौड़ा मारकर की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, 2 दिन छिपाए रखे शव

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

जयपुर में ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात
पुलिस ने हत्या के आरोपी को कर लिया गिरफ्तार
गृह क्लेश के चलते मार डाला पत्नी और बेटियों को

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात में एक शख्स अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर फरार हो गया. तीनों के शव दो दिन तक घर में ही पड़े रहे. महिला और बच्चों के दिखाई नहीं देने पर आस पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. उसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो वह सन्न रह गई. मां-बेटियों के शव कमरे में पड़े थे. वारदात के बारे में जिस किसी ने भी सुना तो वह हैरान रह गया. हत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार जयपुर में दिल को दहलाने वाली यह घटना शहर के करधनी थाना इलाके में हुई. यहां के डूंगर एरिया इलाके में एक शख्स ने अपनी और दो बेटियों की सिर में हथौड़ा मार कर हत्या कर दी. सोमवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Triple Murder in Jaipur: मुखिया ने सिर में हथौड़ा मारकर की पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, 2 दिन छिपाए रखे शव

उत्तरप्रदेश में फतेहपुर हुसैनगंज का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अमित कुमार उर्फ करण है. वह उत्तरप्रदेश में फतेहपुर हुसैनगंज का रहने वाला है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने गृह क्लेश के चलते 17 नवंबर की रात को पत्नी किरण और 11 साल की बड़ी बेटी प्रिया को मार डाला. बाद में दोनों की लाश एक कमरे में बंदकर वारदात को छिपाए रखा. फिर उसने 6 साल की छोटी बेटी रिया की भी हत्या कर दी. उसके बाद तीनों की शव कमरों में बंदकर घर के बाहर लॉक दिया और भाग निकला.

पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया
दो तीन दिन से मां और बेटियों के नजर नहीं आने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना इसकी सूचना दी. इस पर जांच पड़ताल के लिए सोमवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब घर के बंद कमरों को खोलकर देखा तो वहां तीनों के शव पड़े हुए थे. इस पर पुलिस ने आलाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. उसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मकान मालिक के बारे में जानकारी जुटाई और फिर उसे कनकपुरा रेलवे स्टेशन से दबोच लिया.

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स