हाइलाइट्स
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी इलाके में हुई वारदात
रास्ते में युवक का शव पड़ा देखकर ग्रामीणों में फैली सनसनी
हत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है
झुंझुनूं. नवगठित नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद युवक का शव गांव के ही रास्ते में फेंक दिया गया. बुधवार को सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा. उसके बाद यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव पर चोटों के कई निशान हैं.
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त किशोरपुरा निवासी राजेश सैनी के रूप में हुई है. शव किशोरपुरा गांव की मोरिंडा घाटी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है. वारदात मंगलवार रात को हुई है. आज सुबह-सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तब सड़क किनारे शव पड़ा देखकर उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया. मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं. मृतक के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन
परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर राजेश की हत्या की है. उसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर चले गए. युवक की हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. परिजन और ग्रामीण अब हत्या का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. वारदात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
हत्या के कारणों का नहीं लगा कोई सुराग
हत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस युवक के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लगी है. युवक का बैकग्राउंड भी खंगाला रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नीमकाथाना से सटे खेतड़ी में भी एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद भी ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 13:11 IST