हाइलाइट्स
दिल्ली के वेलकम थाने में लड़के ने नाबालिग लड़के को 60 बार मार चाकू.
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लड़के ने नाबालिग लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाने की है. पुलिस ने आरोपित लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे की वजह लूटपाट है. आरोपी ने पहले पीड़ित का मुंह दबाया. जब पीड़ित बेहोश हो गया, तो आरोपी ने उससे लगभग 350 रुपये लूटने से पहले उस पर कई बार चाकू से वार किया. आरोपी ने तकरीबन 60 से ज्यादा बार चाकू से बार किए. पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित 17 साल का है, जो जाफराबाद इलाके का रहने वाला था. मृतक और आरोपी नाबालिग दोनों एक ही समुदाय से हैं.

सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी नाबालिग दूसरे लड़के को बुरी तरह से चाकू मार रहा है. उसके बाद आसपास जब लोग उसे रोकने की कोशिश करने के लिए आवाज लगाते हैं तो वह उन्हें भी डरा रहा है. इसके बाद फिर वह चाकू मारता है. आरोपित पीड़ित बच्चे की गर्दन और चेहरे पर बुरी तरह से चाकू से हमला कर रहा है और उसके बाद वहीं पर नाच रहा है और फिर मृतक को घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस के मुताबिक इसके ऊपर हत्या का एक मामला पहले का भी है.
.
Tags: Delhi Crime News, Delhi police
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 07:27 IST