सतना. मध्य प्रदेश के सतना से गैंगरेप की खबर है. 15 साल की नाबालिग लड़की का उसके परिचित और उसके दोस्त ने बारी-बारी से रेप किया. लड़की मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी. परिचित युवक ने इसका फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने उसे दोस्त के साथ अंजान जगह भेज दिया. वहां दोस्त ने युवती के साथ यही गंदी हरकत की. युवती ने घर आकर आपबीती सुनाई तो घरवालों के होश उड़ गए. पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसका कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, घटना कोलगवां थानां इलाके की है. यहां रहने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा मोबाइल पर बात करती थी. इससे परेशान होकर उसकी मां ने उसे डांट दिया. इस बात से लड़की इतनी नाराज हो गई कि घर छोड़ दिया. वह घर से स्कूल जाने के बहाने निकली और सीधे अपने परिचित अनूप कुशवाहा के घर पहुंच गई. उसकी बातें सुनने के बाद अनूप ने उसको मदद का भरोसा दिलाया. उसने मौके का फायदा उठाया और लड़की का रेप किया. इसके बाद उसने लड़की को झांसे में लिया और सीधी के रहने वाले दोस्त संजय कुशवाहा के साथ जाने को कह दिया. नाबालिग उसकी बातों में आकर संजय के साथ चली गई. संजय ने भी उसका फायदा उठाया और दरिंदगी की.
पुलिस ने कही ये बात
कोलगंवा थाने के एसआई पवन राज ने बताया कि 18 नवंबर को एक युवती की मां ने शिकायत लिखवाई कि उनकी बेटी कहीं चली गई है. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया. उसके बाद लड़की की तलाश की गई. वो लड़की 20 नवंबर को मिल गई. उसके मिलने के बाद महिला अधिकारी ने उसके बयान लिए. लड़की ने बताया कि संजय कुशवाहा और अनूप कुशवाहा नाम के लड़कों ने उसके साथ रेप किया है. उसकी शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराएं लगाई गईं. पुलिस ने अनूप कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरे आरोपी संजय कुशवाहा की गिरफ्तारी शेष है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Mp news, Satna news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 16:43 IST