Patna: छठ पूजा में घर आये युवक से हैवानियत, निर्मम हत्या कर शव कब्रिस्तान में फेंका, प्रेमिका को भगाकर की थी शादी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. बिहार की राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. पानीपत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक जो छठ पूजा में शरीक होने अपने घर आया था कि हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव को अपराधियों ने घर के पास ही फेंक दिया. हत्या चाकू से गोदकर की गयी है. पहले उसकी आंख में चाकू गोदा गया और फिर शरीर के कई अंगों में बेरहमी से चाकू गोदा गया. मृतक की पहचान मूल रूप से सिवान के बरवां के रहने वाले तथा मौजूदा में दानापुर के ताराचक में एक किराये के मकान में रहने वाले जगनारायण पाठक के पुत्र शुभम पाठक के रूप में हुई है.

परिजन हत्या का आरोप मृतक के तीन दोस्तों पर लगा रहे हैं. मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक गुरुवार की दोपहर में घर ये कहकर निकला था कि थोड़ी देर में आते हैं लेकिन काफी देर के बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो देर रात से ही खोजबीन शुरू कर दी थी. बाद में मृतक शुभम पाठक का शव मैनपुरा के कब्रिस्तान में फेंका हुआ पाया गया. सूचना पर पहुंची दानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

पुलिस को शव के पास शराब की बोतले भी मिली हैं. दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि किसी नुकीली धारदार वस्तु से हत्या की गई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन तीन दोस्त इस घटना के बाद से फरार बताए जाते हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले आई है.

घटना की जानकारी के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. मृतक की मां को बताया कि बेटे का शव मैनपुरा कब्रिस्तान में फेंका हुआ था और चाकुओं से मारा गया है. शुभम के मां के अनुसार शुभम के दोस्त ही बुला कर ले गए थे. शुभम के मां के बयान के अनुसार पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है और शुभम के साथ रहने वाले दोस्तों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस से किस वजह से हत्या हुई है या स्पष्ट नहीं कर पा रही है.

बताया जाता है कि शुभम कुछ दिन पहले ही गांव के ही एक यादव परिवार की लड़की को लेकर भाग गया था और शादी की था और उससे अभी एक माह का दूधमुंह बच्चा भी है. पुलिस इस मसले पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या शुभम के प्रेम-प्रसंग से तो नहीं जुड़ा हुआ है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Murder, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स