कैंप से घर के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही लटकी मिली लाश, रांची में उत्तराखंड के आर्मी जवान की संदेहास्पद मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रांची. बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां, आर्मी के एक जवान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई गै. उसका शव डोरण्डा थाना क्षेत्र मे पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया है. पेड़ पर लटकते हुए इस शव की पहचान आर्मी के जवान मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई, जो उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है, वहीं इसके साथ ही एफएसएल के साथ डॉग स्क्वॉड टीम की भी मदद ली जा रही है.

रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र स्थित कडरू ब्रिज के चूक्का टोली में स्थानीय लोगों की नजर पेड़ से लटकते हुए एक शव पड़ी, शव देख इस इलाके में सनसनी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डोरण्डा थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब शव की शिनाख्त में जुटी तो मृतक की पहचान मनोज  कुमार सिंह के रूप मे हुई जो आर्मी में कार्यरत है और वर्तमान में रांची के ही दीपाटोली कैंप में कार्यरत है.  पुलिस ने आर्मी जवान की मौत की घटना की जानकारी आर्मी से भी साझा की, जिसके बाद मौके पर रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ आर्मी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच मे जुटी गई.

इसके साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया ताकि साक्ष्यों का संकलन बारीकी से किया जा सके. मामले की जनकारी देते हुए रांची के सोती एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मनोज आर्मी के जवान हैं जो रांची के दीपाटोली कैंप मे वर्तमान में कार्यरत थे. मनोज छुट्टी पर अपने घर उत्तराखंड जाने को लेकर गुरुवार शाम 06 बजे दीपाटोली कैंप से निकले थे. घटना के बारे में रांची सिटी एसपी ने बताया कि रात 12 बजे मृतक जवान की ट्रेन थी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस मौत की गुत्थी से पर्दा हट पाएगा.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स