‘आपके आधार कार्ड का मिस-यूज हुआ है…’ पुलिसकर्मी बन कर महिला से ठगे लाखों, पढ़े-लिखे बन रहे इस साइबर फ्रॉड का शिकार

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मुंबई. साइबर सेल का अधिकारी बनकर मुंबई में एक 25 साल की महिला से करीब 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पवई की रहने वाली पीड़िता एक मल्‍टी नेशनल कंपनी में काम करती है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक जालसाज ने उन्‍हें मुंबई साइबर पुलिस कर्मी बनकर फोन किया. उसने कहा कि तीन बैंक खाते खोलने के लिए उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है. आरोपी महिला की इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्‍त करने में सफल रहे.

बताया गया कि सेविंग अकाउंट की डिटेल वेरीफाई करने के नाम पर महिला से इंस्‍टेंट लोन बटन पर क्लिक करवाया गया. भ्रमित कर बाद में उसे पैसे ट्रांसफर करवाए गए. इस संबंध में 13 नवंबर को पवई थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने महिला से उन बैंक खातों की डिटेल मांगी है, जिसमें पैसा उसके अकाउंट से ट्रांसफर किया गया था. इस बार जालसाजों ने ठगी की वारदात को एक नई कार्यप्रणाली से अंजाम दिया. इंस्‍टेंट लोन पर क्लिक करने और एक लाभार्थी खाता खोलने के निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया, जिसमें 4.8 लाख की रकम ट्रांसफर की गई.

यह भी पढ़ें:- चीन में फैल रही नई बीमारी पर क्‍या है सरकार का प्‍लान? भारत के लोगों को कितना खतरा, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया

ताइवान से पार्सल आया है
रिपोर्ट में कहा गया कि पीडि़त महिला से बातचीत की शुरुआत यह कहते हुए की गई कि उसके आधार कार्ड के माध्‍यम से तीन बैंक अकाउंट संचालिता हो रहे हैं. कहा गया कि उसके आधार कार्ड से अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इसके बाद जालसाज ने उसे फोन किया और कहा कि उसके नाम पर ताइवान से एक पार्सल आया है जो मुंबई साइबर अपराध पुलिस के रडार पर है. जालसाज ने तब पीड़ित को वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जब स्क्रीन पर मौजूद व्यक्ति ने जांच के लिए विवरण सत्यापित करने के लिए उससे अपना आधार विवरण मांगा था.

‘आपके आधार कार्ड का मिस-यूज हुआ है…’ पुलिसकर्मी बन कर महिला से ठगे लाखों, पढ़े-लिखे बन रहे इस साइबर फ्रॉड का शिकार

पहले लोन दिलाया, फिर ठगी की
महिला  ने कहा, ‘मुझे अपने ऑनलाइन बैंकिंग खाते में लॉग इन करने के लिए कहा गया था. मुझे इंस्‍टेंट लोन विकल्प पर क्लिक करने के लिए कहा गया और मेरे खाते में 3 लाख रुपये जमा हो गए. फिर मुझसे एक लाभार्थी खाता बनाने के लिए कहा गया. उन्होंने मेरे खाते में 1.83 लाख रुपये की बचत के साथ 3 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा.’ महिला को तब कुछ संदेह हुआ जब जालसाज ने एक बार फिर उससे अपने दूसरे बैंक खाते का विवरण साझा करने के लिए कहा और उसे उसी निर्देशों का पालन करने और ट्रांसफर करने की कोशिश की.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स