मिशेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर वाली फोटो देखी थी? पुलिस तक पहुंच गया मामला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World CUP) ट्रॉफी पर पैर रखने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गयी है. भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने 21 नवंबर को अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाने में शिकायत दी थी.

जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत मिली है, लेकिन, अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है और साइबर प्रकोष्ठ से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी’.

SP ने क्या बताया?
पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर ने बताया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. शिकायतकर्ता ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी हरकत से उस ट्रॉफी का अनादर करके इस देश के लोगों का अपमान किया है, जो ‘देश के प्रधानमंत्री ने विजेता टीम को सौंपी थी’.

विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारते ही कुलदीप यादव के घर क्यों भेजनी पड़ी पुलिस?

ऑस्ट्रेलिया के नाम छठवां विश्व कप
अहमदाबाद में 19 नवंबर को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उम्दा दर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ छठा विश्व कप अपने नाम किया था.

लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी. टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया.

Tags: ICC Cricket News, India vs Australia, Mitchell Marsh, World cup 2023

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स