रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल को दहलाने और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 साल के युवक ने 2 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ के नीचे दफना दिया. जब मामले का खुलासा हुआ तो बच्ची के शव को पेड़ के नीचे से गड्ढा खोदकर बाहर निकाला गया, वहीं मुख्य आरोपी को पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची मूल रूप से अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. वो अपनी फुआ के बेटे की शादी में मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित अपने फुआ के घर गई थी. गुरुवार की रात मटकोर के दौरान उसी गांव का एक 20 वर्षीय युवक लालबाबू सहनी बच्ची को खेलाने के लिए ले गया. उसके बाद से बच्ची नहीं दिखी. सुबह में बच्ची की मां ने मीनापुर थाना में इसको लेकर आवेदन दिया. उधर ग्रामीणों में उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद आरोपी युवक ने उसकी हत्या की बात स्वीकारी, और शव को एक सिम्मर के पेड़ के नीचे दफनाने की बात कही.
आरोपी की निशानदेही पर जब उक्त पेड़ के नीचे खुदाई की गई तो वहां से बच्ची की लाश मिली. उसकी स्थिति देखकर बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया हैं. बच्ची के पिता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी गई हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म की बात भी सामने आई हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Muzaffarnagar news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 09:06 IST