बर्थडे पर पति नहीं ले गया दुबई तो पत्नी ने चेहरे पर खूब जड़ा मुक्का, पीट-पीटकर कर मार डाला

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, वजह बस इतनी थी कि वह उसके जन्मदिन पर दुबई नहीं ले गया. यह घटना शुक्रवार को पुणे के वनावडी इलाके में एक पॉश आवासीय सोसायटी में स्थित जोड़े के अपार्टमेंट में हुई. वह अपने जन्मदिन पर उपहार के रुप में यह चाहती थी. जब शख्स उसकी इच्छा पूरी करने में असमर्थ रहा तो महिला ने झगड़ा शुरू कर दिया, मामला तब ज्यादा गंभीर होने लगा जब पत्नी ने पति की पिटाई कर दी. 

मृतक की पहचान कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के कारोबारी निखिल खन्ना (36) के रूप में हुई है. निखिल खन्ना ने 6 साल पहले रेणुका (38) से प्रेम विवाह किया था. घटना की सूचना मिलते ही वनावडी पुलिस मौके पर पहुंचीं, और आरोपी पत्नी रेणुका को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया
वनावडी पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ”घटना शुक्रवार दोपहर की है. दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि निखिल रेनुका को उसका जन्मदिन मनाने के लिए दुबई नहीं ले गया और उसे महंगे तोहफे नहीं दिए. रेणुका निखिल से इस बात से भी नाराज थी कि उसने उसे किसी रिश्तेदार का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी थी.”

जिस करतब को करने में छूट जाएंगे युवाओं के पसीने, उसे 97 साल की महिला ने कर दिखाया, हैरान रह गए देखने वाले!

बर्थडे पर पति नहीं ले गया दुबई तो पत्नी ने चेहरे पर खूब जड़ा मुक्का, पीट-पीटकर कर मार डाला

बेहोश हो गया था पति
पुलिस ने बताया कि ”लड़ाई के दौरान रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मारा.” मुक्का इतना जोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गए. ज्यादा खून बहने से निखिल बेहोश हो गया था.” पुलिस ने रेणुका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: Big crime, Husband-Wife fight, Pune, Pune police

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स