रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां पिता का मां को थप्पड़ मारना बेटों से सहन नहीं हुआ. उन्होंने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. इस दौरान उनके दादा बेटे को छोड़ने के लिए रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन दोनों पोतो को अपने जरा भी रहम नहीं आया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मृतक की पत्नी सहित दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना रीवा शहर से सटे खड्डा गांव में 15 नवंबर को घटी.
मामले को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि 50 वर्षीय रामानंद साकेत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पुलिस ने देखा कि मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस को शक हुआ कि युवक की हत्या हुई है. उसके बाद पुलिस के हाथ कुछ साक्ष्य लगे. साक्ष्य सामने आने पर उसने परिजनों से पूछताछ की. तब परिजनों ने बताया कि बेटों ने ही पिता की हत्या की है. इस हत्या में मृतक की पत्नी ने भी बेटों का साथ दिया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
मां को पीटना सहन नहीं कर सके बेटे
पुलिस ने बताया कि मृतक रामानंद साकेत 15 नवंबर को सेमरिया गया था. वह वहां से शराब पीकर वापस लौटा. घर आते ही उसने पत्नी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. कुछ देर के विवाद के बाद उसने पत्नी को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान उसका बड़ा बेटा वहीं मौजूद था. मां को थप्पड़ लगते ही उसने आपा खो दिया. वह उठा और पिता को जोरदार पीटने लगा. दूसरी ओर, उसी वक्त उसका छोटा बेटा भी पहुंच गया. दोनों बेटों ने मिलकर पिता को जमकर मारा.
दादा मांगते रहे रहम की भीख
दोनों बेटे पिता को तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इस दौरान रामानंद के सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई. परिवार ने शव को रातभर घर रखा और सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पत्नी राजवती साकेत सहित उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त दोनों बेटे अपने पिता को पीट रहे थे उस वक्त उनके दादा पोतों से बेटे के लिए रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन दोनों को अपने पिता पर जरा भी रहम नहीं आया.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 13:34 IST