सौतेले भाई के बेटे को पुलिस के सामने मारी गोली, रक्षक बने रहे मूकदर्शक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

समस्तीपुर. सालों से देश-दुनिया में चली आ रही जमीन की लड़ाई का अंत बुरा ही देखने को मिलता है. जमीन के थोड़े से टुकड़े के लिए खून के रिश्तों में दरार आ जाती है. लोग अपनों के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जिसमें सौतेले भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद ने खूनी रुख अख्तियार कर लिया. शख्‍स ने सौतेले भाई के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना इलाके का है. पूरे मामले में घटना पुलिस के सामने होने की बात कही जा रही है, जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के सामने ही पथराव और गोलीबारी की घटना हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

घटना के संदर्भ में परिजनों का कहना है कि गोली मारने की घटना उजियारपुर पुलिस के सामने हुई है. घटना के बाद पुलिस और परिजनों के द्वारा उपचार के लिए सरायरंजन के रास्ते उजियारपुर पीएचसी ले गया, जहां चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल हुए युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल में देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

पुलिस के सामने हुई पूरी घटना
घटना के संबंध में बताया गया कि दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर मनिका का वार्ड नंबर एक निवासी धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार को धनेश्वर के सौतेला भाई विनोद महतो, मिथिलेश महतो और महेश महतो के द्वारा सड़क से उठाकर अपने घर ले गया. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी तो उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में सोनू को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस ने साधी चुप्पी
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले से जुड़े सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पूरे मामले में उजियारपुर पुलिस के द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है. शव के साथ आए पुलिस पदाधिकारियों ने घटना के बारे में कुछ भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया.

Tags: Bihar News, Samastipur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स