जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए प्रेम सिंह मरावी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का आरोप है कि मृतक की हत्या पत्नी और उसके 10 साल छोटे प्रेमी ने ही की है. महिला के प्रेमी ने 50 हजार रुपये में अपने ही भांजे को प्रेम की सुपारी दी थी. भांजा जिस वक्त प्रेम की हत्या कर रहा था उस वक्त प्रेमी वहीं मौजूद था. पुलिस का आरोप है कि इस कांड में महिला बराबर प्रेमी का सहयोग करती रही. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बरेला थाना के तहत हिनौतिया गांव की 24 नवंबर की है. पुलिस ने बताया कि मृतक की महिला और प्रेमी के बीच नाजायज संबंध थे. दोनों किसी भी कीमत पर अलग होने को तैयार नहीं थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
गौरतलब है कि, 24 नवंबर को बरगी थाना इलाके में उस वक्त चीख-पुकार मच गई थी जब अधेड़ का शव मंगेली नहर के पास मिला था. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस को जांच में पता चला कि शव 40 साल के प्रेम सिंह मरावी का है. वह हिनोतिया का रहने वाला है. पुलिस ने उसे लेकर घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी. इस जांच के बीच पुलिस को पता चला कि मृतक की 35 साल की पत्नी संगीता मरावी के दस साल छोटे 25 साल के प्रह्लाद पटेल से अनैतिक संबंध हैं. पुलिस ने प्रेमी को उठा लिया.
इस वजह से हुई शख्स की हत्या
पहले तो आरोपी पुलिस को भटकाने की कोशिश करने लगा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि वह और संगीता हिनोतिया के ही हैं. दो साल से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों के प्रेम के बीच संगीता का पति रोड़ा बन रहा था. इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और प्रेमी आसपास के खेतों में मजदूरी करते हैं.
.
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 08:10 IST