बेटे का मुंडन करवाकर बेटी के साथ मायके जा रही थी महिला, खुशियों के बजाय गम की काली छाया का पड़ा साया

Picture of Gypsy News

Gypsy News

(सैयद कयाम रजा), पीलीभीत. पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के टोडरपुर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक 32 साल की मां, उसकी 8 साल की बेटी और 3 साल के मासूम बेटे की एक साथ मौत हो गई. एक साथ करीब-करीब पूरे परिवार की लाशें देखकर परिजन और गांववाले बिलख उठे. दर्दनाक बात यह है कि यह परिवार सुबह ही मासूम का मुंडन कराने के बाद शाम को उसके ननिहाल जा रहा था. हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी बाइक न्यूरिया थाना इलाके की रानी कॉलोनी से गुजर रही थी. उनकी बाइक को ओवरलोड ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, मां और बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. उसने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गजरौला क्षेत्र के गांव नकटिया की रहने वाली 32 साल की पूनम, पति हरीश 8 साल की बेटी अनामिका, 3 साल के बेटे और परिजनों के साथ पूर्णागिरि गई थी. यहां उसके बेटे साजन का मुंडन था. मुंडन संस्कार के बाद शाम को पूरा परिवार एक साथ बस से लौट रहा था. पूनम को मायके न्यूरिया क्षेत्र के टोडरपुर गांव जाना था. इसके लिए वह बच्चों के साथ मझोला में बस से उतर गई. उसे छोड़कर पति हरीश और परिजन आगे रवाना हो गए.

मायके पहुंचने से पहले ही खौफनाक हादसा
मझोला में पूनम बच्चों को लेकर परिचित रामू की बाइक से मायके की ओर चल दी. उनकी बाइक न्यूरिया थाना क्षेत्र के रानी कॉलोनी के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही चारों नीचे गिर गए. इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया बेटी अनामिका के ऊपर से निकल गया. उसकी वहीं मौत हो गई. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टरों ने मां पूनम और बेटे साजन को भी मृत घोषित कर दिया. बाइक चला रहे रामू की भी स्थिति गंभीर है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Tags: Pilibhit news, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स