बेगूसराय. बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय जिले से है जहां मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. बीरपुर थाना क्षेत्र में एक वहशी स्कूल ड्राइवर ने एक साथ दो मासूम स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बनाये जाने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इस घटना को ड्राइवर के द्वारा उस वक्त अंजाम दिया गया जब ड्राइवर दोनों बच्ची को स्कूल से घर ले जा रहा था, तभी सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों बच्ची के साथ एक साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. खास बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर दोनों ही बच्ची को उसके घर छोड़ कर वापस हो गया. घर पहुंचते ही खून से लथपथ दोनों ही बच्चियों की हालत देखकर घरवालों के द्वारा जब दोनों से पूछताछ की गई तो पूरी घटना की जानकारी घरवालों को हुई.
इस सुचना के तुरंत बाद एक बच्ची के परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे ड्राइवर को धर दबोचा, जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस और अन्य लोगों को हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों पीड़ित बच्चियां सहेली हैं और एक ही गांव में कुछ दूरी पर रहती हैं. दोनों ही बच्चियां चार से पांच साल की हैं और वो एक निजी विद्यालय में नर्सरी वर्ग की छात्रा हैं.
इस मामले मे पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर स्कली मैजिक वैन चलाता है. घर से स्कूल लाने ले जाने वाले वाले मैजिक वैन के ड्राइवर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गावं के रहने बाले सिकंदर राय के रूप में की गयी है. आरोपी पिछले तीन साल से स्कूल का मैजिक वैन चलाता था. इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि संध्या सात बजे वीरपुर थाने को यह सूचना प्राप्त हुई कि बीरपुर थाना क्षेत्र के ही दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
मामला के संज्ञान में आते ही वीरपुर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. अमित कुमार ने बताया कि आरोपी एक निजी विद्यालय में स्कूली मैजिक वैन चलाता है. मंगलवार की देर शाम स्कूल से घर पहुंचाने के दौरान उसने दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्चियों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान डीएसपी अमित कुमार ने यह भी बताया है कि मामले में प्रारंभिक जांच पास्को एक्ट के तहत की जा रही है.
आरोपी का मोबाइल पुलिस के पास जब्त है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्राइवर को रखने में स्कूल प्रशासन से चूक हुई है क्योंकि उसका बैकग्राउंड और वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है जबकि बेगूसराय के एसपी के द्वारा लगातार किसी भी कर्मी को रखने से पहले उसका बैकग्राउंड जांच करने और वेरिफिकेशन कराने की बात कही गई है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन साल से एक निजी स्कूलों में ड्राइवर का काम करता है. आरोपी ने इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम देने और वीडियो बनाये जाने से इंकार किया है.
.
Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news, Bihar News, Brutal rape, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 08:29 IST