हाइलाइट्स
अलवर जिले के कोटकासिम में हुई वारदात
घायलों का हरियाणा के रेवाड़ी में चल रहा है इलाज
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में फायरिंग की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां एक शादी समारोह में शराब पीने की बात पर विवाद हो गया. उसके बाद वहां गोलियां चल गईं. फायरिंग शुरू हुई तो वहां हड़कंप मच गया. फायरिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राउंड गोलियां चली. इससे गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों का हरियाणा के रेवाड़ी में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार फायरिंग की यह वारदात अलवर जिले के कोटकासिम थाना इलाके में मंगलवार रात को हुई. वहां मकड़ावा मटलवास गांव में एक शादी समारोह चल रहा था. रात को बारात के खाना खाने के दौरान बाहर शराब पीने को लेकर कोई विवाद हो गया. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और माहौल खराब हो गया. उसके बाद विवाद कर रहे लोगों ने हथियार निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी.

घायलों को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
फायरिंग से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर दौड़ने लगे. फायरिंग के दौरान करीब दर्जन से ज्यादा फायर किए गए. इससे गोली लग जाने से एक शख्स की मौके पर मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अफरातफरी के बीच घायलों को तत्काल वहां से हरियाणा जिले के रेवाड़ी स्थित अस्पताल में ले जाया गया. वहां उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया गया.
फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की लग गई भीड़
फायरिंग के बाद वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई. दूसरी तरफ शादी समारोह में आए अन्य लोग वहां से तत्काल निकल गए. वहीं फायरिंग करने वाले लोग भी फरार हो गए. फायरिंग की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. बहरहाल पुलिस शादी समारोह से जुड़े लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि शादी समारोह में कई बार लोग हर्ष फायरिंग करने के लिए हथियार लेकर आते हैं. पूर्व में हर्ष फायरिंग के दौरान भी गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Firing, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 16:48 IST