हाइलाइट्स
चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में हुआ हादसा
हादसे में घायल हुए 8 लाेगों का बीकानेर में इलाज चल रहा है
चूरू. चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में शुक्रवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. हादसे के शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को श्रीडूंगरगढ के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घायलों का बीकानेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार हादसा सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ के बॉर्डर के गांव आसासर पास हुआ. वहां एक कार में 12 लोग सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर इलाके के बंधनाऊ गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कार में आठ बच्चों समेत चार बड़े लोग सवार थे. शुक्रवार देर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जबर्दस्त तरीके से टक्कर मार दी. हादसे में तीन बच्चों समेत कार चालक गोपीराम की मौके पर ही मौत हो गई.

कार में सवार सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है
सूचना पर सरदारशहर और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. उसने मृतकों और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. वहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में से तीन हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के शिकार हुए सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. हादसे के बाद टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन को उसका चालक भगा ले गया.
बीते दिनों सड़क हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी चूरू के सरदारशहर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया था. उसमें चुनाव ड्यूटी में जा रहे छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
.
Tags: Big accident, Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:07 IST