पंजाब के शराब कारोबारी के दिल्ली वाले घर पर फायरिंग, गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ का नाम आया सामने

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. पंजाब के शराब कारोबारी के दिल्‍ली वाले घर पर फायरिंग की खबर है. यह घटना रविवार को पंजाबी बाग इलाके में हुई जिसकी जांच दिल्‍ली पुलिस ने शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया है कि इसमें गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ का नाम सामने आया है. इससे पहले पंजाब के फरीदकोट में भी इसी कारोबारी के शराब ठेकों पर हमला हुआ था. कारोबारी का नाम दीप मल्‍होत्रा बताया जा रहा है जो कभी अकाली दल की ओर से MLA भी रह चुके हैं.

पुलिस अफसर ने बताया कि पंजाब बाग इलाके में फरीदकोट (पंजाब) के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा का घर है. उनके घर के सामने गोलीबारी की घटना के बारे में शाम करीब 6:45 बजे SHO पंजाबी बाग को सूचना मिली थी. इस पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां निरीक्षण करने कुछ खाली कारतूस मिले हैं. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग पैदल आए और घर के सामने हवाई फायरिंग कर चले गए. कोई भी घायल नहीं हुआ है. दिल्‍ली पुलिस के अफसर ने कहा कि शिकायतकर्ता को आज कोई धमकी मिलने की जानकारी नहीं है. हालाँकि, उस पहलू पर गौर किया जा रहा है. कानून के उचित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. गहन निरीक्षण के लिए क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस टीमों को मामले पर काम करने का काम सौंपा गया है.

Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Gangster, Gangsters in Punjab

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स