Bihar: बम ब्लास्ट और फायरिंग से थर्राया पटना यूनिवर्सिटी का कैंपस, दो गुटों में खूब चली गोलियां

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है, जहां पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में जमकर फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पटना विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच हुई झड़प के बाद बमबाजी और फायरिंग की गई.

फायरिंग की घटना से पूरे कैंपस में अफरातफरी मच गई. घटना पटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. जिस इलाके में और विश्वविद्यालय के कैंपस में फायरिंग की घटना हुई है वहां पहले से ही पुलिस की टीओपी मौजूद है. इस घटना के बाद पूरा विश्वविद्यालय का कैंपस पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

मामले की जानकारी मिलते ही कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार पटना विश्वविद्यालय कैंपस में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स