राजस्थान: करौली में युवक को मारी गोली, डॉक्टर्स ने एक्सीडेंट केस बताकर घायल को किया जयपुर रेफर, बवाल मचा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा रास्ता
अधिकारियों के आश्वासन पर माने परिजन

करौली. करौली जिले में हत्या का अजीब केस सामने आया है. वहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले जब युवक को परिजन अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने इसे एक्सीडेंट केस बताकर प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बाद में पोस्टमार्टम पता चला कि युवक के सिर में गोली फंसी है. इसका पता चलते ही बवाल मच गया. आक्रोशित परिजनों और अन्य लोगों ने शव को करौली लाकर सड़क पर रख दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कुछ युवक 2 दिसंबर को हेमेंद्र (20) निवासी अकोलपुरा को घर से बुलाकर ले गए थे. उसके बाद में हेमेन्द्र घायल अवस्था में डूंडापुरा गांव में मिला था. इस पर उसे करौली अस्पताल ले कर गए. वहां चिकित्सकों ने एक्सीडेंट का मामला बताकर उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. जयपुर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. बाद में जब युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके सिर में गोली मिली. तब सामने आया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. युवक हेल्पर का काम करता था. उसके पिता मजदूरी करते हैं.

राजस्थान: करौली में युवक को मारी गोली, डॉक्टर्स ने एक्सीडेंट केस बताकर घायल को किया जयपुर रेफर, बवाल मचा

पुलिस अधिकारियों की समझाइश से नहीं माने परिजन
उसके बाद परिजन सोमवार को युवक के शव को लेकर करौली पहुंचे और उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रख दिया. इसकी सूचना पर एएसपी सुरेश जैफ, डीएसपी अनुज शुभम, कोतवाली सीआई हेमेंद्र चौधरी और सदर थाना अधिकारी हेमराज शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक के परिजनों को समझाइश की. लेकिन वे नहीं माने और बाद में एडीएम से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी. हालात को देखकर जिला कलेक्टर ने 1 घंटे में पहुंचने का आश्वासन दिया. लेकिन 1 घंटे बाद भी कलेक्टर के नहीं पहुंचे.

शव को चौराहे पर रखकर लगाया जाम
इस पर प्रदर्शनकारियों ने शव को पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और धरना शुरू कर दिया. इससे दोनों और वाहनों की कतारें लग गई. करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चले जाम के कारण वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 2 घंटे बाद डीडी आईसीडीएस अशोक सांखला, एएसपी सुरेश जैफ ने परिजनों से समझाइश कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, नियम अनुसार सरकारी मुआवजा देने, नौकरी के लिए अनुशंसा और जांच कमेटी से रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन पर परिजन सहमत हो गए और शव को लेकर रवाना हो गए. इसके बाद पुलिस ने जाम हटाकर यातायात सुचारू कराया.

Tags: Crime News, Karauli news, Murder case, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स