छपरा. छपरा में मुफस्सिल थाना के साढ़ा मठिया गांव में किराये के मकान से आईसीआईसीआई बैंक की रिलेशन मैनेजर अर्चना का शव बरामद किया गया. अर्चना की गला घोंटकर हत्या करने के बाद इस पूरे घटना को आत्महत्या की बताने की कोशिश की गई थी, हालांकि कटिहार से पहुंचते ही परिजनों ने पुलिस के पास इस मामले को लेकर हत्या के संदेह में केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
अर्चना कटिहार जिले के मनिहारी के रहने वाली थी और चार महीना पहले ही छपरा में जॉब करने आई थी. बतौर रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के साढ़ा ब्रांच में उसकी पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि बैंक के पास ही उसने किराए का मकान लिया था, जिसमें वह अकेली रहती थी. इस बीच उसकी नजदीकी पास ही रहने वाले अभिषेक से हो गई जो पहले से ही शादीशुदा था. अभिषेक और अर्चना की नजदीकी को लेकर अभिषेक की पत्नी के साथ अर्चना की कहासुनी हुई थी.
उसके आवास पर कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था, ऐसा अर्चना के मकान मालिक ने पुलिस को बताया है. अर्चना के भाई राजेश चौधरी ने बताया कि अर्चना की हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गई थी, हालांकि अर्चना के शरीर पर चोट के निशान हैं और काफी पतली रस्सी से उसका गला घोंटकर मारा गया है. पुलिस फिलहाल अर्चना के कथित मित्र अभिषेक से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
डीएसपी सन्तोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ भी कहना सही होगा. पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 15:53 IST