मां-बाप को उतारा मौत के घाट, 15 साल के बेटे ने शव के साथ की ऐसी हरकत, कांप जाएगी रूह

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्‍ली. फ्रांस में एक 15 वर्षीय किशोर द्वारा अपने माता-पिता की हत्‍या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. माता-पिता की हत्या के बाद आरोपी ने अपने घर में आग लगा दी. दक्षिणपूर्वी फ्रांस के चेटौविलेन गांव में यह घटना सामने आई, वहां कुल 800 लोगों की आबादी है. नवंबर के अंतिम सप्‍ताह में पुलिस को घर के अंदर जली हुई अवस्‍था में दो शव मिले थे. बेटा वैलेंटाइन फरार था. काफी पता करने के बावजूद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

एक सप्‍ताह की मशक्‍कत के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. सरकारी अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, किशोर ने अपने माता-पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. ग्रेनोबल के सरकारी अभियोजक एरिक वैलेंट ने रविवार को कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि युवा वैलेंटाइन ने पुलिस अधिकारियों के सामने कबूल कर लिया है कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी.”

यह भी पढ़ें:- घर में 100 साल से पड़ा था जिंदा बम, फैमिली गार्डनिंग में करती रही इस्‍तेमाल, कहां से आया-कैसे हुई पहचान?

शव जलाने से पहले गोली मारी
पुलिस के मुताबिक पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शवों की खोपड़ी पर गोली के घाव थे और एक की छाती पर भी घाव थे. स्थानीय मेयर डैनियल गौडे ने एएफपी को बताया, “यह एक भयानक त्रासदी है. मैं स्तब्ध हूं,” मेयर के अनुसार, किशोर को अपनी मां की तरह लाइम रोग से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं थीं. आरोपी वैलेंटाइन के इंजीनियर पिता 58 वर्ष के थे. उनकी 52 वर्षीय मां घर से काम करती थीं. वारदात के वक्‍त उसका 17 वर्षीय भाई घर पर नहीं था.

मां-बाप को उतारा मौत के घाट, 15 साल के बेटे ने शव के साथ की ऐसी हरकत, कांप जाएगी रूह

गांव में ही रहने वाले 60 वर्षीय ब्रूनो ओलिवा ने कहा, ‘यह बहुत ही भयानक है. कोई शब्द नहीं हैं. गांव में हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. वे समझदार लोग थे. यह किशोर अब स्कूल नहीं जाता था. वह अलग-थलग था.’

Tags: Crime News, France News, International news, World news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स