बिहार में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे व्यवसायी की हत्या, बाइक सवार शूटर्स ने मारी गोलियां, मौके पर मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

छपरा. बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मामला छपरा से जुड़ा है, जहां के भेल्दी में मंगलवार की अहले सुबह चावल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस घटना से सनसनी फैल गई. भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी चौक की यह घटना है.

मॉर्निंग वॉक के बाद घर के लिये बाइक से अपने एक साथी के साथ जा रहे चावल व्यवसायी को अपराधियों ने पीछे से सिर में गोली मार दी. किशोर कुमार महतो मृतक व्यवसायी का नाम है, जो चावल के थोक कारोबारी बताए जा रहे हैं. मृतक के साथ बाइक बाइक चला रहे दरोगा भारती ने बताया कि चाय पीकर वो लोग वापस घर की तरफ जा रहे थे, तभी ये घटना हुई. पीछे से दो लोग बाइक से आए और अचानक फायरिंग कर दी.

गोली लगने के बाद किशोर कुमार महतो नीचे गिर गए. दरोगा भारती जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. सुबह 5:15 की यह घटना बताई जा रही है, जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले ले जा रहे हैं. बीच चौराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि घटनास्थल के आसपास कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और लोगों की सूचना के बाद भी काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में भेल्दी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Crime In Bihar, Crime News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स