लखीसराय. बिहार में एक सनकी शख्स की खौफनाक करतूत सामने आई है. मामला तेतरहाट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव का है जहां शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी साथ ही दो बच्चियों को जान से मारने का प्रयास किया लेकिन गनीमत ये रही कि दोनों मासूम बच्चियां बच गईं जो अब जिंदगी-मौत के बीच झुल रही है. खास बात ये है कि हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी हरियाणा से बिहार पहुंचा था.
कहा जा रहा है कि कर्ज को लेकर हुए विवाद में सनकी पति ने इस घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. आरोपी ने पत्नी तेतरी देवी की गला दबाकर हत्या की वहीं दो मासूम पुत्रियों की भी धारदार हथियार से गला रेतकर बूरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद सनकी पति फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पंकज कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गंभीर रूप से जख्मी दोनों मासूम बच्चियों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से एक धारदार कचिया बरामद किया है. मृतका की मां बताती है कि दामाद सुदामा साह मजदूरी के लिए हरियाणा के करनाल गया हुआ था. बीते चार दिसंबर को लखीसराय स्थित अपने सतसंडा गांव आने वाला था. एक साल पहले सतसंडा गांव में दामाद सुदामा साह ने कर्ज लेकर घर बनाया था. कर्ज के कारण उसका आवेदक की बेटी तेतरी देवी से लगातार विवाद होता रहता था.
इसी विवाद को लेकर दामाद सुदामा साह ने इस घटना का अंजाम दिया. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक महिला की मां के बयान पर पति सुदामा साह पर मामला दर्ज किया गया है. सुदामा साह हरियाणा के करनाल में रहकर मजदूरी करता था. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो तारीख को वह हरियाणा करनाल से दिल्ली पहुंचा. कल देर शाम दिल्ली से वह किऊल स्टेशन से उतरकर अपने गांव सतसंडा गया है.
जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है।किऊल स्टेशन से सुदामा साह अपने गांव पहुंचा और इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सुदामा साह ने पत्नी तेतरी देवी की गला दबाकर हत्या किया जबकि, पुत्री स्वेता और खपटी को गला रेत कर फरार हो गया है।सुदामा पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने मृतक के घर से टिकट भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। एसआईटी टीम का गठन किया है। जल्द हीं आरोपी पति सुदामा साह को गिरफतार कर लिया जाएगा।
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 15:58 IST