मेरे पति की बारात निकलने वाली है, प्लीज शादी रुकवा दीजिए, प्यार-मोहब्बत के चक्कर में दूल्हे राजा का हो गया खेल!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

अमित कुमार/समस्तीपुर. प्रेमी को प्यार बहुत सोच समझकर करना चाहिए. नहीं तो बहुत फजियत होगी. अगर विश्वास नहीं है तो यह ख़बर पढ़ लीजिए. समस्तीपुर में भी एक ऐसी ही घटना हुई है. एक महिला खुद को पत्नी बताते हुए पानी पूरी दुकानदार की शादी रुकवाने उनके घर पहुंच गई. रातभर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. बात नहीं बनने पर मंगलवार की सुबह वह मोहनपुर ओपी पुलिस स्टेशन पहुंचकर उसने पुलिस वाले को कहा कि कल मेरे पति की बारात निकलने वाली है. दरोगा जी प्लीज शादी रुकवा दीजिए. इस मामले को लेकर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने कहा युवक को भी बुला लिया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है.

महिला ने बताया कि वह पटना के एक होटल में मजदूरी कर रही थी. तभी पटना ज्ञान भवन की समीप गोलगप्पे की दुकान लगाने वाले एक युवक से 1 साल पहले प्यार हो गया. फिर शादी करने से उस युवक ने इनकार किया तो उन्होंने पटना के महिला थाना में इसकी शिकायत करने की बात की. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि महिला थाना परिसर में 5 नवंबर 2023 को ही उनकी शादी करवा दी गई थी. जिसके बाद 26 नवंबर को लड़का बहाना बनाकर पटना से मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डुमरी पैतृक गांव पहुंच गया.

शादी की बीच पहुंची महिला
युवक की शादी पटना जिला के चिरैया हरनहिया गांव में तय हुई थी. 6 दिसंबर को उनके पैतृक गांव से बारात जाने की तैयारी चल रही थी. जब इस बात की सूचना उस महिला को मिली. युवक की हल्दी लगाने की रस्म चल ही रही थी. तभी उसके घर पर अचानक पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. जैसे ही हाई वोल्टेज ड्रामा होने की जानकारी युवक के होने वाले ससुराल के लोगों को मिली, उन्होंने थाने पहुंचकर शादी करने से इनकार कर दिया.

लड़के ने बताया पूरा मामला
भागलपुर जिले के साहव स्थान गांव की रहने वाली सुनीता कुमारी पिछले साल से पटना रह रही थी. तभी समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले पिंटू कुमार नामक युवक से पटना ज्ञान भवन के समीप पानीपूरी की दुकान चलाते समय मुलाकात हुई. अब महिला दावा कर रही है कि वे दोनों शादी कर चुके हैं. इस मामले को लेकर युवक उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को बेबुनियाद बता रहा हैं. उन्होंने ने बताया कि 25 दिन पहले उनकी दुकान पर उक्त महिला आई थी. उनसे खुद को गरीब बताया. बात करते हुए खाने पीने के लिए पैसे की मांग की थी.

Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Love marriage, Samastipur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स