इटावा. हिन्दी में एक बड़ी पुरानी लेकिन मशहूर कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, जिससे आज तक कोई बच नहीं सका है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से आया है जहां पुलिस को एक मर्डर केस को सुलझाने में 556 दिनों का वक्त लगा. इटावा के भरथना में प्रेम त्रिकोण की इस कहानी का खुलासा करने में पुलिस को 556 दिन का समय लगा.
प्रेमी प्रेमिका की हत्या के बाद कथित पीड़ित को हत्यारोपी साबित करने के लिए पुलिस को 556 दिन की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इटावा की भरथना पुलिस ने सनसनीखेज प्रेमी-प्रेमिका हत्याकांड का खुलासा कर पूर्व प्रेमी को हत्याकांड के 556 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका की 28 अप्रैल 2022 को भरथना इलाके में उमरसेंडा और रपटपुरा के पास नहर पटरी के किनारे सनसनीखेज ढंग से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
दोनों की हत्या के दो घंटे बाद ही सुमित नाम का एक शख्स गोली लगने से पुलिस को मिला जिसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि वह नहर पटरी के किनारे से गुजर रहा था अचानक बदमाशों की ओर से गोलीबारी की जा रही थी जिसमें एक महिला और एक पुरुष गोली लगने से मारा गया और बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुमित की यह कहानी शुरुआती तौर पर ही फर्जी लग रही थी, चूंकि सुमित घायल था. इसलिए पुलिस ने सुमित की इस कहानी पर यकीन करते हुए खामोशी से काम करना शुरू किया.
4 दिसंबर 2023 को पुलिस ने विभिन्न पहलू वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर सुमित को अपनी प्रेमिका पूनम और उसके प्रेमी अरुण की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. सुमित के पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेमी प्रेमिका के हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अपनी गहन पड़ताल में वैज्ञानिक साक्ष्यो के साथ-साथ में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को रखा है,जिनके आधार पर पुलिस सुमित नाम के एक शख्स को दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.
उन्होंने बताया कि जिस वक्त प्रेमी-प्रेमिका की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था उसके बाद ही सुमित नाम के एक शख्स को गोली लगने से घायल होने की जानकारी पुलिस की संज्ञान में आई, जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों की निगरानी में कराया गया. यह शख्स गोली कांड में घायल हो गया तो पुलिस की चिंता जाहिर है कि बढ़ गई जिसके बाद पुलिस ने सुमित से जानकारी लेना हासिल किया तो सुमित की ओर से एक ऐसी कहानी पुलिस के समझ रखी गई जिसको पुलिस ने सही मान लिया.
अरुण और पूनम के शव को देखने के बाद दोनो के आत्महत्या करने जैसा वाक्या महसूस हुआ लेकिन जब फॉरेंसिक जांच सामने आई तो पता चला कि सुमित ने ही पूनम अरुण की गोली मार कर हत्या कर आत्महत्या की कहानी पेश कर दी. असल में पूनम और सुमित के बीच रिश्ते थे लेकिन 28 अप्रैल 2022 के आठ दिन पहले सुमित की शादी हो जाने पर पूनम ने सुमित की बजाय अरुण से अपनी नजदीकी शुरू कर दी. यह बात सुमित को रास नहीं आई और सुमित पूनम और अरुण दोनो को निपटाने की कहानी बनाने में जुट गया.
सुमित को अपनी कहानी में कामयाबी 28 अप्रैल 2022 को मिली जब उसने दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों की आत्महत्या की कहानी पेश कर दी. गोली कांड की शिकार हुई 19 साल की पूनम बीएससी द्वितीय की एसएस मेमोरियल की छात्रा थी. एकतरफा प्रेमी ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि वह पूनम से शादी करना चाहता था क्योंकि पूनम का कोई भाई नहीं था, जिसके चलते उसे यह उम्मीद थी कि उसके विवाह के बाद उसको घर से मिलने वाली जायदाद उसकी हो जाती.
.
Tags: Double Murder, Etawah news, Love affair, UP news
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 11:17 IST