आरा. बड़ी खबर बिहार के आरा से जहां दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना हुई है. आरा में बुधवार की सुबह बैंक खुलते ही लुटेरे बैंक में आ घुसे. भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी इस मामले में 16.5 लाख रुपये की लूट होने की पुष्टि की है. मामला नवादा थाना क्षेत्र के पुराना होमगार्ड मोड़ स्थित एक्सिस बैंक का है. जानकारी के मुताबिक बैंक खुलने के साथ ही लुटेरे बैंक में आ घुसे और एक कस्मटर की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. लुटेरे कस्टमर बन के बैंक में घुसे थे और पैसे लूटकर आसानी से भाग निकले.
घटनास्थल नवादा थाना क्षेत्र का है जहां लूट की घटना के जिले के एसपी प्रमोद कुमार यादव, एएसपी चंद्रप्रकाश समेत पुलिस के वरीय अधिकारी यानी कि जो पूरा पुलिस महकमा है, वह पहुंचाऔर पूरी तरीके से बैंक की घेराबंदी कर दी गई है. माना जा रहा है था कि लुटेरे बैंक के अंदर हैं इस कारण किसी भी तरीके से लुटेरों को वहीं से निकालने की कोशिश की जा रही थी लेकिन एसपी ने किसी भी अपराधी के बैंक में मौजूद नहीं होने की बात कही है.
एसपी ने बताया कि लुटेरे बैंक में कस्टमर बनकर घुसे थे. अपराधियों ने बैंक लूटने के बाद शटर गिरा दिया और फरार हो गए. बैंक के कर्मियों द्वारा लुटेरों के अंदर छिपे होने की बात बताई गई लेकिन तलाशी के दौरान ये बात गलत निकली.
एसपी ने बताया कि लुटेरों का हुलिया सीसीटीवी में कैद हो गया है. लूट की इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है. मामले में बैंक का पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक लुटेरों ने बैंक के आयरन चेस्ट से भी पैसे निकालने की कोशिश की जिसमें वो विफल रहे.
.
Tags: ARA news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 12:28 IST