रिपोर्ट- मनीष दूबे
देवघर. झारखंड में बाबा नगरी यानी देवघर में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं और हर दिन पुलिस को चुनौतियां दे रहे हैं. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी देवघर में हत्या की वारदात हुई जिससे शहर थर्रा उठा. देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ पर अपराधियों के द्वारा एक चाट वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जद्दू महाराज थआ जो भुरभुरा चौक पर चाट की दुकान लगाते थे. बुधवार की सुबह जब वो चाट की दुकान लगा रहे थे तभी अपराधियों के द्वारा उन पर गोली से हमला कर दिया गया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं घटना स्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है.
इस मामले में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा गोली चलाई गई थी, जिससे जड्डू महाराज की मृत्यु हो गई. फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है उसके उपरांत कुछ कहा जा सकता है. मृतक के बेटे रोहित कुमार ने बताया कि सुबह जब ठेला लगाकर वह दूसरी जगह ठेला लगाने गया तभी स्थानीय लोगों के द्वारा फोन किया गया कि उनके पिता पर गोली से हमला किया गया है. जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि के पिता की मृत्यु हो गई है.
बता दें कि पिछले दो दिनों से लगातार देवघर में हत्याएं हो रही है जिससे देवघर अशांत हो रहा है और हर दिन अपराधी पुलिस को चुनौतियां दे रहे हैं. 4 दिसंबर को देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गा पुर में गुलजार अंसारी की हत्या कर दी गई थी. 5 दिसम्बर को रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ले में प्रीति कुमारी की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें प्रीति के पति विकास कुमार पर हत्या का आरोप लगा है. लगातार बाबा नगरी में 3 दिनों में अपराधियों के द्वारा तीन हत्या कर देवघर पुलिस को चुनौती दी गई है.
.
Tags: Crime News, Deoghar news, Jharkhand news, Murder
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 15:53 IST