जयपुर. राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अकेले ऐसे नहीं है जिनका खौफनाक तरीके से मर्डर किया गया है. इससे पहले भी ऐसे कई केस हुए हैं, जिनमें दिनदहाड़े कभी घर के गेट पर तो कभी दुकान में तो कभी कोर्ट के बाहर गोलियों से भून दिया गया. इन सभी खौफनाक वारदातों से केवल इलाका विशेष नहीं बल्कि पूरा सूबा हिल उठा था. इन वारदातों ने बार-बार राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उसके बाद बड़े स्तर धरने प्रदर्शन और जाति विशेष का आक्रोश सामने आया है.
