PM रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुखदेव को 9, नवीन को लगी 7 गोलियां – News18 हिंदी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

जयपुर. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड ने राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है. इस हत्याकांड में अब मृतक गोगामेड़ी की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुखदेव गोगामेड़ी को 9 और नवीन शेखावत को 7 गोली लगी थीं. पुलिस को इस हत्याकांड में एक सफलता हाथ लगी है. उनसे डीडवाना से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उस युवक से लगातार पूछताछ कर रही है. फिलहाय यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की इस वारदात में क्या भूमिका है. पुलिस इस बात की तह तक जाना चाहती है कि हत्या के आरोपियों ने इस संदिग्ध का कत्ल से पहले इस्तेमाल किया या बाद में.

इस मामले में पहले मूल रूप से मकराना के जूसरी गांव के निवासी रोहित राठौड़ की शूटर के रूप में भूमिका सामने और अब डीडवाना के एक और युवक की भूमिका सामने आने से नागौर में डीडवाना जिले में भी सनसनी फैल गई है. बता दें, मृतक गोगामेड़ी की पत्नी शाली शेखावत ने श्याम नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उनकी शिकायत पर श्याम नगर थाना पुलिस ने यूएपीए एक्ट, हत्या और कई संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने रोहित सिंह, नितिन फौजी, सम्पत नेहरा, रोहित गोदारा और गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसीपी सोडाला श्याम सुन्दर राठौड़ को मामले की जांच सौंपी गई है.

पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच पत्नी शीला शेखावत ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शीला ने आरोप लगाया है कि इंटेलिजेंस की इनपुट के बावजूद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने उनके पति को सुरक्षा नहीं दी. उन्होंने कहा कि उनके पति को जानबूझकर सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई. इस आरोप के बाद अब मामला और गंभीर हो गया है.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स