बहन से शादी की जिद कर रहा था भाई, मामा को नहीं आया रास तो भांजे के साथ कर दी हैवानियत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के साहिबाबाद के राजीव कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने ही भांजे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित मामा और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक की पहचान नितिन के रूप में हुई है. नितिन अपनी मौसेरी बहन से शादी करने का जिद कर रहा था. जबकि आरोपित मामा उसे ऐसा करने से रोक रहा था. लेकिन नितिन मानने को तैयार नहीं था. फिर आरोपित ने नितिन की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंक दिया था. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और सर्जिकल ब्लेड बरामद कर लिया गया है.

हिंडन के डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि साहिबाबाद निवासी शिव कुमार और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया गया है. भानु मोहन नगर मंदिर स्थित शिव कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करता है. नितिन 29 नवंबर को लापता हो गया था. 6 दिसंबर को हिंडन नदी से उसकी लाश मिला था. उसके गले पर घाव के निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि नितिन लापता होने के समय शिव कुमार के साथ था.

बहन से शादी की जिद कर रहा था भाई, मामा को नहीं आया रास तो भांजे के साथ कर दी हैवानियत

डीसीपी ने बताया कि नशे में नितिन ने शिव कुमार की भांजी और अपनी मौसेरी बहन से शादी की बात कही थी. शिव कुमार ने विरोध किया तो नितिन ने उसे बुरा भला कहा. इसपर शिव कुमार और भानु प्रताप ने सर्जिकल ब्लेड से नितिन का गला रेत दिया. इसके बाद बाइक से उसके शव को कनावनी पुलिया के पास हिंडन में फेंक दिया. नितिन का मोबाइल तोड़कर उसकी जैकेट में कुछ पत्थर बांध दिए ताकि लाश ऊपर ना आए. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के यहां चला गया और फिर कुछ दिन बाद वापस लौटा और दुकान नियमित रूप से खोलना शुरू कर दिया.

Tags: Crime News, Ghaziabad News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स