आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. जिले के मझौलिया प्रखंड के परसा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मिड डे मिल खाने के बाद 50 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगे. बच्चों की हालत देख विद्यालय में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में मिड डे मिल खाने से 51 बच्चे बीमार हो गए. उनके पेट में जोर का दर्द उठने लगा और मन बेचैन होने लगा. बच्चों की बिगड़ती स्थिति देख डरे सहमी स्कूल प्रशासन ने विद्यालय में मौजूद कुल 152 बच्चों को शक के आधार पर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद सभी बच्चों में 51 बच्चे बीमार थे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन की सूचना पर अस्पताल से एम्बुलेंस भेज आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया लाया गया, जहां सभी विद्यार्थियों का इलाज किया गया. गौर करने वाली बात यह है कि बीमार बच्चों में से तीन को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी सभी बच्चों को एनजीओ की तरफ से एमडीएम बांटा गया. खाना खाते ही बच्चों के पेट में अचानक दर्द होने लगा और मन बेचैन होने लगा. बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए अधिकतर बच्चों ने प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी से शिकायत की, कि पेट में दर्द हो रहा है. धीरे-धीरे पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी. इसके बाद मुखिया शिवशंकर ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और मझौलिया थाने सहित अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया.
51 बच्चों की हालत हुई खराब
मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. विद्यालय के सभी 152 बच्चों को शक के आधार पर जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और जांच कराई गई. स्कूल की छात्रा नंदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, अंकिता कुमारी व अन्य ने बताया कि खाने में चावल के साथ चने की दाल दी गई थी. जिसे खाने के बाद हम लोगों के पेट में अचानक दर्द होने लगा. दर्द इतना तेज था कि सहन करना मुश्किल हो रहा था. तब हम लोगों ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका से की. सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि 51 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से तीन बच्चों को परिजनो के कहने पर बेतिया स्थित जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Local18, Mid Day Meal Scheme
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 12:33 IST