(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. इंदौर के राउजी बाजार थाना छेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से महिला की लाश मिली. हत्या का पता उस वक्त चला जब मृतिका के घर से बदबू आने लगी. लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी. उसने घर की जांच के बाद महिला के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला के गले पर कैंची से वार के निशान हैं. पुलिस को आशंका है कि महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की है. उसका प्रेमी दो दिन से गायब है. दोनों कुछ ही दिन पहले यहां रहने आए थे. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध प्रेमी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 09:05 IST