राजस्थान: टेलर कन्हैयालाल की तरह सोहनलाल को भी मिली धमकी, PFI नाम से आया पत्र, पढ़ें क्या लिखा है?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

अलवर के चिकानी कस्बे का है मामला
पीड़ित ने पुलिस थाने में दर्ज कराया केस
दुकान खाली करने को लेकर दी गई है धमकी

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना इलाके के चिकानी कस्बे में दर्जी की दुकान करने वाले सोहनलाल जाटव को पीएफआई के नाम से जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पीड़ित सोहनलाल को डाक के जरिए धमकी भरा यह पत्र 13 दिन पहले मिला था. उसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

अलवर सदर थाना प्रभारी दिनेश मीणा के अनुसार प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के नाम से सोहनलाल जाटव टेलर को धमकी भरा पत्र डाक के जरिए मिला है. पीड़ित सोहनलाल चिकानी कस्बे में दर्जी की दुकान करता है. पीएफआई के नाम से मिले इस पत्र में टेलर को 31 दिसंबर तक दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. पत्र में दर्जी, सरदार और कुम्हार की तीन दुकान खाली करने की धमकी दी गई है.

राजस्थान: टेलर कन्हैयालाल की तरह सोहनलाल को भी मिली धमकी, PFI नाम से आया पत्र, पढ़ें क्या लिखा है?

मेरी बात अच्छी तरह समझ लेना
पीड़ित सोहनलाल ने रिपोर्ट में बताया है की लगभग 13 दिन पहले एक धमकी भरा पत्र जरिये डाक घर पर प्राप्त हुआ था. उसमें लिखा है कि सोहनलाल टेलर मेरी बात अच्छी तरह समझ लेना. यह जो तेरी दुकान है ये जगह मुस्लिम भाइयों की है. ये जो सरदार की दुकान है और रोताश कुम्हार की दुकान है हमें सरंपंच और आसपास के लोगों ने बताया है कि यह सारी जगह मुस्लिम भाइयों की है. आपने कब्जा किया है.

सही कीमत ले लो और खाली करो
पत्र में आगे लिखा है कि अब यह नहीं चलेगा इस जगह की सही कीमत ले लो और खाली करो. अगर खाली नहीं करोगे तो पता होना चाहिए मैं कौन हूं. मैं पीएफआई हूं. आपको 31 दिसंबर तक का समय दे रहा हूं नहीं तो पीएफआई को दुनिया जानती है. एक रात में बम्ब से सब नष्ट कर दूंगा. संभल जाओ, पीएफआई. उल्लेखनीय है कि उदयपुर में दो साल पहले बदर्दी से टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. उससे न केवल राजस्थान बल्कि पूरा देश हिल उठा था. इस हत्याकांड का आतंकी कनेक्शन सामने आया था.

Tags: Alwar News, Crime News, PFI, Rajasthan news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स