20 लाख की सुपारी ली फिर गोलियों से किया छलनी, पटना प्रॉपर्टी डीलर मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बेऊर इलाके में जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के लिए पेशेवर अपराधियों को 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इस बात का खुलासा पटना के सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने किया है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड और सुपारी देने वाले अभी भी कानूनी शिकंजे से बाहर हैं. गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस छापेमारी का दावा कर रही है. पिछले 7 दिसंबर को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. मौके पर ही जमीन कारोबारी की मौत हो गई थी.

जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह पिछले कुछ महीनो से ही जमीन का कारोबार कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में शुरू की थी. इस मामले में वाल्मीचक का एक कुख्यात अपराधी सीसीटीवी में सबसे पहले पुलिस को नजर आया. पुलिस ने जब अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा भी हो गया.

हत्याकांड में शामिल अपराधी रामाशीष उर्फ शूटर बाबा मुंगेर का रहने वाला बताया जाता है. इसके साथ ही धीरज कुमार बाबा आरा भोजपुर का रहने वाला है. प्रवीण कुमार झुन्नु ने सत्येंद्र कुमार सिंह को गोलियों से भून था. अपराधियों के पास से पुलिस ने चार पिस्तौल के अलावा एक देसी कट्टा एक मैगजीन 26 कारतूस पांच मोबाइल और बाइक भी जब्त किए हैं. पुलिस इस मामले में आगे भी जांच जारी रख रही है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Murder case, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स