बिहार: दहेज में बुलेट नहीं मिली तो डेविल बना पति, पत्‍नी के साथ ऐसा महाकांड किया कि कांप जाए शैतान की रूह

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गोपालगंज. गोपालगंज में दहेज में बुलेट बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में करके गंडक नदी में फेंक दिया गया. पुलिस को गंडक नदी के किनारे से महिला का चप्पल मिला है. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. मृत महिला की पहचान विशंभरपुर गांव निवासी मिंटू कुमार की पत्नी 20 वर्षीय ज्योति देवी के रूप में किया गया है.

यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के वाघाचौर गांव निवासी ब्रह्मा सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी ज्योति देवी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से बीते छह जून को हुई थी. शादी के बाद से ससुराल के लोगों ने दहेज में बाइक की डिमांड की. बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर महिला का पति मिंटू कुमार, अरविंद प्रसाद, मीता कुंवर द्वारा दबाव डालकर प्रताड़ित किया जाने लगा.

विरोध करने पर बीते 10 दिसंबर को महिला की हत्या कर ससुराल वानों ने गंडक नदी में डाल दिया. मामले की जानकारी होने पर 11 दिसंबर को थाने पर आकर ज्योति देवी के पिता ने जानकारी ली और 12 दिसंबर को इसकी शिकायत दर्ज करायी. घटना की जांच करने पुलिस पहुंची तो ससुराल से सभी अभियुक्त फरार मिले. पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.

Tags: Bihar News, Crime News, Dowry Murder, Gopalganj news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स