रिपोर्ट-प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के कांटी प्रखंड की है जहां के वर्तमान अंचलाधिकारी राज शेखर सहित तीन प्रखंडकर्मीयों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जिले के कांटी थाना में FIR दर्ज किया गया है. मामला गैंगरेप का है. आरोप है कि कांटी प्रखंड के CO राजशेखर और उसके एटॉर्नी मो मुमताज और एक अन्य कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने नौकरी देने के नाम पर एक युवती को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसको लेकर प्रखंड कार्यालय के अंचलाधिकारी सहित तीन कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन सभी पर आरोप है कि इनके द्वारा मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को नौकरी देने के नाम पर बुलाया गया और फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में अंचल अधिकारी सहित तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए एक परिवाद दर्ज कराया था.
इसी में आईपीसी की धाराओं में 376,376-(C)सी, 376(E) ई और 376(D) डी के तहत परिवाद दर्ज़ किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर कांटी थाना ने एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया है कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र की पीड़िता के द्वारा यह बताया गया था नौकरी देने के नाम पर कांटी प्रखंड में वर्तमान में कार्यरत अंचल अधिकारी राज शेखर और अन्य दो एटॉर्नी के द्वारा नौकरी देने के लिए बुलाया गया था और फिर उसके साथ दुष्कर्म की गई है.
पीड़िता को धमकी दी गई थी, जिसके बाद 4 अक्टूबर 2023 के दिन सीजेएम की कोर्ट में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद अब कोर्ट ने सुनवाई के बाद कांटी थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके बाद कांटी थाना में अंचलाधिकारी राज शेखर सहित अन्य दो एटर्नी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Gang Rape, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 14:33 IST