‘हलो, कैसे हो.. DM साहब का अकाउंट बना फेसबुक पर पैसे मांगने लगे शातिर, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

गोपालगंज. बिहार में साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी को भी निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला गोपालगंज का है जहां शातिरों ने डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का फेसबुक आईडी (फर्जी) बनाकर हड़कंप मचा दिया. डीएम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के बाद लोगों से पैसे की भी मांग की जाने लगी. इसकी सूचना मिलते ही साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीएम की ओर से सोशल साइट्स पर फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर फेक आईडी होने की सूचना सार्वजनिक रूप से जारी कर लोगों से बचने की अपील की गई है. आम लोगों से अपील की गई है किे ऐसे फेक आईडी से बचें. किसी के झांसे में नहीं आएं. आपको बता दें कि इसके पहले साइबर अपराधियों ने गोपालगंज के तत्कालीन डीएम राहुल कुमार का फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड की थी.

क्या है साइबर क्राइम

साइबर थाने की थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि इंटरनेट के जरिये किये जानेवाले अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता है. फेसबुक पर अश्लील तस्वीर, मैसेज, क्लोन बनाना, वीडियो अपलोड करना इसी श्रेणी में आता है. इसके अलावा बैंक की जानकारी से लेकर पैसा निकालना, क्रेडिट कार्ड हैक कर खरीदारी करना, कंप्यूटर हैक करना साइबर क्राइम है.

हर रोज शिकार हो रहे लोग

साइबर क्राइम से हर रोज एक व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है. बैंक से पैसा निकासी, फेसबुक आईडी हैक करना, फेक आईडी बनाना, एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे की निकासी करना, अश्लील मैसेज भेजने की शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही है. ऐसे में साइबर थाना खुलने के बाद ऐसे मामलों में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई शुरू किया गया है.

Tags: Bihar News, Crime News, Cyber Fraud, Fake Facebook ID, Fake ID, Gopalganj news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स