Bihar: लड़की ने 1 साल तक नहीं दिया भाव तो आपा खो बैठा सिरफिरा आशिक, साजिश रची, दी खौफनाक सजा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

पटना. पटना में पिछले 11 दिसंबर को फिल्मी स्टाइल में हुई छात्रा की हत्या कर दी गई थी. पटना पुलिस ने मसौढ़ी में कोचिंग छात्रा अनामिका की हत्या के कांड का खुलासा करने का दावा किया है. पटना पुलिस का दावा है कि यह हत्याकांड एक तरफा प्रेम में असफल होने के प्रतिशोध में अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड में पटना पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले निवास उर्फ फंटूश के अलावा उसका उसके भाई समेत चार लोग हैं. पटना के सिटी एसपी ईस्ट संदीप सिंह की मानें तो करीब 1 साल से निवास उर्फ फंटूश छात्रा का पीछा कर रहा था लेकिन छात्रा ने उसको कोई तवज्जो नहीं दी. इसी के बाद उसने उसकी हत्या करने की बात सोच ली थी. उसने अपने मन की बात अपने भाई को बताई और उसके बाद प्रिंस नामक एक युवक ने उसे हथियार उपलब्ध करा दिया. इन तीनों के अलावा एक और शख्स है जिसकी इस हत्याकांड में संलिप्तता रही है.

ये चारों आरोपी लोग पटना के धनरूआ के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए निवास उर्फ फंटूस की मानें तो जिस छात्रा की हत्या को उसने अंजाम दिया उसने एक बार उसका सिर फोड़ दिया था. इसी प्रतिशोध में उसने उसकी हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए देसी पिस्टल के अलावा एक खोखा एक कारतूस दो मोबाइल और 17000 रुपए नगद भी जब्त किया है.

पटना पुलिस की मानें तो अभियुक्त छात्र और छात्रा अलग-अलग कोचिंग में पढ़ते थे और छात्रा अनामिका जब अपने कोचिंग आती थी तब अभियुक्त निवास उर्फ फंटूस उससे छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता था. इसी बात को लेकर छात्र ने एक बार उसका जबर्दस्त विरोध भी किया था. 11 दिसंबर को सुबह जब छात्र अपने कोचिंग जा रही थी तब इस दौरान अभी अपने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे सनसनी फैल गई थी.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, PATNA NEWS

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स