(बृजेंद्र तिवारी), उमरिया. उमरिया जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भालू ने एक महिला को करीब-करीब पूरी तरह चबा लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं उसे बचाने गए करीब आधा दर्जन लोग भी भालू के हमले में घायल हो गए. ये लोग भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया. घायलों में गांव के सरपंच भी शामिल हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही हैं. इस घटना के बाद इलाके में डर फैल गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना 14 दिसंबर की दोपहर गुरुवाही गांव में घटी. यहां दो महिलाएं जलाने के लिए जंगल में लड़की लेने गईं. वे लकड़ी बीन ही रही थीं कि खूंखार भालू ने अचानक हमला कर दिया. जब तक महिलाएं कुछ समझ पातीं भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान महिलाएं लगातार चीखती-चिल्लाती रहीं. लेकिन, भालू पर इसका कोई असर नहीं हुआ. वह महिलाओं पर लगातार हमला करता रहा. एक महिला को उसने पूरी तरह दबोच ही लिया. वह कई जगह उस पर वार करता रहा.
.
Tags: Bhopal news, Crime News, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 19:50 IST