बेटों ने पिता को दी उसके जुर्म की सजा, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, जिसने सुना वो सन्न

Picture of Gypsy News

Gypsy News

धार. मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने भोला सोनी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. भोला की हत्या किसी और ने नहीं उसके अपने ही दो बेटों ने की. दोनों बेटों ने पिता की हत्या इसलिए की क्योंकि वह मां से मारपीट करता था और उसके ऊपर 16 लाख का लोन था. पिता की हत्या कर बेटे इस लोन को खत्म करना चाहते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हत्या की यह वारदात धार के पीथमपुर थाना इलाके में घटी थी. गौरतलब है कि, करीब 20 दिन पहले पीथमपुर से एक अधेड़ व्यक्ति का सिर कुचला शव मिला था. उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

पीथमपुर सीएसपी अमित मिश्रा ने बताया कि 24 नवंबर को अज्ञात आरोपी ने मृतक भोला सोनी की सिर पर पत्थर और गले में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी थी. इस केस की गंभीरता को देखते हुए धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने एएसपी डॉ. इन्द्रजीत वाकलकर, सीएसपी अमित मिश्रा, पीथमपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के साथ एक टीम का गठन किया. टीम ने तत्काल मौके और अन्य जगहों पर जांच कर पता लगाया कि मृतक का नाम भोला पिता भैय्यालाल सोनी था. उसक उम्र 44 साल थी और वह कंचन विहार कॉलोनी का रहने वाला था. इसके पश्चात पीथमपुर थाने की टीम ने मोबाइल कॉल और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी.

इसलिए उठाया ये खतरनाक कदम
पुलिस ने बताया कि टीम ने इस केस को सुलझाने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज खंगाले. तब, जाकर मृतक के बेटे दीपन और सचिन सोनी पकड़ में आए. दोनों पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन, बाद में सख्ती से पूछताछ होने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता भोला शराब पीने का आदी था. वह शराब पीने के बाद जानवर बन जाता था और मां से मारपीट करता था. ये बात हमसे सहन नहीं हुई. दूसरी ओर, पिता पर होम लोन, पर्सनल लोन और मोटरसाईकल लोन के 16 लाख रुपये बकाया थे. बेटे उसके मरने के बाद पिता के की इंश्योरेंस क्लेम की रकम से लोन खत्म करना चाहते थे.

Tags: Crime News, Dhar news, Mp news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स