राजस्थान: हनुमानगढ़ में बोलेरो और पिकअप की जबर्दस्त भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

भीषण हादसे से हिला उठा हनुमानगढ़
दो गांवों के 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के परलीका गांव के पास हुआ हादसा

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार की रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के परलीका गांव के पास सड़क पर जा रही बोलेरो कार सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई. दुर्घटना में बोलेरो सवार राजवीर, रामकुमार और रामस्वरूप की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल मांगीराम का हरियाणा के सिरसा में उपचार चल रहा है.

नोहर डीएसपी सुभाष गोदारा ने बताया कि बोलेरो और पिकअप की आमने- सामने की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक और घायल हनुमानगढ़ जिले के कुंजी और घेऊ गांव के रहने वाले थे. डीएसपी गोदारा के मुताबिक घटना की प्रारंभिक जांच में तेज गति के कारण दुर्घटना की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एक ही परिवार के 7 लोगों की चली गई थी जान
बीते 29 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के नोरंगदेसर गांव में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक सड़क पर ओवरटेक करते समय कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी. भीषण हादसे में परिवार के 2 बेटे, 2 बहुएं समेत पोता और पोती की मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला था और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था.

5 पुलिसकर्मियों की हो गई थी मौत
वहीं इससे पहले विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान 13 नवंबर को चुरू जिले में चुनावी सभा में ड्यूटी करने जा रहे राजस्थान पुलिस के 5 जवानों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं घटना में 2 अन्य पुलिसवाले घायल हो गए थे. सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक से पुलिसवालों की गाड़ी टकरा गई थी जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया था. घटना के बाद राजस्थान के तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की थी.

Tags: Crime News, Hanumangarh news, Rajasthan news, Road accident

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स