नोएडा: गलती से खाते में 26 लाख, शख़्स ने लौटाने से कर दिया इनकार; थक-हारकर बैंक ने…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नोएडा में निजी बैंक ने एक व्यक्ति पर 26,15,905 रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. तकनीकी खामी के कारण बैंक ने गलती से आरोपी व्यक्ति के खाते में यह रकम हस्तांतरित कर दी थी. आरोप है कि व्यक्ति ने अपने खाते में आई इस रकम को तत्काल चेक और ऑनलाइन माध्यम से निकाल कर हड़प लिया.

पुलिस को दी गई शिकायत में निजी बैंक के अधिकारी पंकज बांगर ने बताया कि साइबर अपराध थाने में दर्ज एक मामले में नीरज कुमार नामक व्यक्ति से 58 हजार रुपये साइबर ठगी हुई थी, जिसमें तत्काल शिकायत हो जाने के कारण बैंक की तरफ से ठगी के 58 हजार रुपये को ‘फ्रीज’ कर दिया गया थाय स्थानीय अदालत के आदेश के बाद कुमार के ठगी में गए रुपये को बैंक की तरफ से खाते में वापस किया गया.

शख़्स ने तुरंत निकाल लिये पैसे
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तकनीकी खामी की वजह से बैंक से 58 हजार रुपये की जगह नीरज कुमार के खाते में कुल 26,15,905 रुपये हस्तांतरित हो गए, जिसे कुमार ने तत्काल 13,50,000 रुपये चेक के जरिए तथा शेष धनराशि ऑनलाइन के माध्यम से दूसरे बैंक खाते में हस्तांतरित कर लिए.

उन्होंने बताया कि बैंक की सतर्कता टीम ने जांच की तो पूरी घटना की जानकारी हुई. अधिकारी ने बताया इसके बाद बैंक की तरफ से नीरज कुमार को रुपये वापस करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बेईमानी पूर्वक ये रकम हड़प ली.

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में अधिकारी की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है.

Tags: Cyber Crime, Cyber Crime News, Noida news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स