Bihar: दारोगा परीक्षा के अगले दिन ही पकड़ा गया सॉल्वर गैंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली सेटिंग देख चकराई पुलिस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लखीसराय. बिहार में रविवार को दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा हुई. इस परीक्षा के अगले दिन ही पुलिस ने परीक्षा में काम कर रहे सॉल्वर गैंग को दबोचा है. एसआईटी की टीम को ये कामयाबी मिली है. एसआईटी टीम ने 17 दिसंबर को आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से परीक्षार्थियों को पैसा लेकर प्रशन -उत्तर उपलब्ध कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच वॉकी-टॉकी, आठ चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस तीन, रिसीवर डिवाइस सात, रिसीवर डिवाइस में लगने वाला छोटा बैट्री तेरह, पांच मोबाइल, 17 हजार 500 रूपया नकद, एटीएम डेबिट कार्ड छह, जियो/एयरटेल सीम नौ, दारोगा परीक्षा का प्रश्न-उत्तर लिखा कागज, ओएमआर शीट/किताब दो एवं एक लग्जरी कार को जब्त किया है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दारोगा भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के सदस्य लखीसराय में काफी सक्रिय हैं. इसके लिए एएसपी रौशन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित रूकमणि होटल में छापेमारी कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धीरज कुमार एवं श्रवण कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव के रहने वाले हैं जबकि मिथुन कुमार मुंगेर जिले के संग्रामपुर रहने वाला है.

अन्य की तलाश तेज

सिपाही भर्ती परीक्षा में भी इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ के बाद सॉल्वर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि छापेमारी मे एएसपी रौशन कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार, चानन थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, टाऊन थानाध्यक्ष राजीव कुमार, डीआईयू अवधेश कुमार, पीयूष कुमार शामिल थे. फिलहाल गिरफ्तार तीनों लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Tags: Bihar News, Bihar police, बिहार

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स